Share This Story !

काशीपुर। 20 मई 2024 कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे लोगों को रोकने को लेकर समाज सेवायों ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए आग्रह किया है। बता दे की मानपुर रोड पर स्थित गजे पीर बाबा की दरगाह है। दरगाह के चारों तरफ नौगजा कब्रिस्तान की भूमि है।उप जिला अधिकारी अभय सिंह को दिए शिकायती पत्र में समाजसेवी सफीक अंसारी,डॉ एम ए राहुल,हसीन खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समसुद्दीन, पार्षद पति अशरफ अली आदि ने कहा कि सोहन सिंह पुत्र आनन्द सिंह प्रावत, निवासी राजपुरम कॉलोनी, मानपुर रोड, काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर तथा 2 अज्ञातगण व्यक्ति कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि नौगजा कब्रिस्तान, स्थित मानपुर रोड, काशीपुर जिला उधमसिंहनगर की सम्पत्ति राजस्व अभिलेखों में सम्पत्ति कब्रिस्तान (अललखैर) के रूप में दर्ज है, साथ ही साथ वक्फ अभिलेखों में भी दर्ज है, और जिसका वक्फ संख्या 23 हैं।आगे उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि नौगजा कब्रिस्तान, स्थित मानपुर रोड, काशीपुर जिला उधमसिंहनगर की सम्पत्ति पर किसी को भी कोई भी अधिकार ना तो निर्माण करने का है, और ना ही उस पर कोई अतिक्रमण करने का, और ना ही उस सम्पत्ति को खुर्द बुर्द ही करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने बताया कि सोहन सिंह नौगजा कब्रिस्तान, की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण कर रहा है, जिसका कि उसे कोई भी कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है. और अवैध करने के लिये उसने मौके पर ईंट, रेता, बजरी, सीमेण्ट आदि मंगा रखे है, और निर्माण कार्य जारी है।उससे कहा कि तुम नौगजा कब्रिस्तान, की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण कार्य क्यों कर रहे हो, तो इस पर वह और उसके साथ अज्ञात लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गये, और कहने लगे कि तुम कौन होते हो हमे निर्माण कार्य करने से रोकने वाले, जबकि जिस स्थान पर वह अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह स्थान नौगजा कब्रिस्तान, की सम्पत्ति है,और जिसको रोका जाना कानूनी रूप से अति आवश्यक है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *