Share This Story !

काशीपुर 21मई 2024 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एनडी तिवारी एस सी गुड़िया नव चेतना भवन मैं स्वर्गीय गांधी के चित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस जनों ने उनकी याद में एक निजी अस्पताल के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।

इस दौरान प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के द्वारा देश की उन्नति के लिए डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 21 मई 1991 को हत्या कर दी गई थी। श्री शर्मा ने कहा की राजीव गांधी को देश में कई काम के लिए याद किया जाता है, लेकिन इनमें से एक खास है उनका कंप्यूटर के लिए काम करना। उन्हें देश में कंप्यूटर क्रांति का श्रेय दिया जाता है,क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारतीय घर तक लाने का काम किया बल्कि भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी को आगे ले जाने में अहम रोल निभाया।

तो वही प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसा नेता आज के दौर में देखने को नहीं मिल रहा उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के वक्त ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की स्थापना हुई थी। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और वीएसएनल की शुरुआत उनके कार्यकाल के दौरान ही हुई। चूंकि तब कंप्यूटर्स महंगे होते थे। इसलिए सरकार ने कंप्यूटर को अपने कंट्रोल से हटाकर पूरी तरह ऐसेंबल किए हुए कंप्यूटर्स का आयात शुरू किया जिसमें मदरबोर्ड और प्रोसेसर थे।

यहीं से कंप्यूटर्स की कीमतें कम होनी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि इससे पहले तक कंप्यूटर्स सिर्फ चुनिंदा संस्थानों में इंस्टॉल किए गए थे। भारत में टेलीकॉम और कंप्यूटर क्रांति में सैम पित्रोदा ने भी अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने लगभग दशकों तक राजीव गांधी के साथ मिलकर भारतीय इन्फॉर्मेशन इंडस्ट्री बनाने में मदद की।
राजीव जी के पीएम बनने से पहले ही 1970 में पहली बार भारत में डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत हो गई थी जिसका मकसद पब्लिक सेक्टर में कंप्यूटर डिविजन की नींव रखना था।1978 में IBM के अलावा दूसरी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने भारत में कंप्यूटर बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए नरेंद्र मोदी जी ने शुरुआत नही की बल्कि स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने डिजिटल इंडिया के लिए सबसे पहले काम शुरू की थी। आज सभी कांग्रेस जान उन्हें याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अनुपम शर्मा, अरुण चौहान, दीपिका गुड़िया अत्रे,जयसिंह गौतम, एडवोकेट नितिन कौशिक, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर, के अलावा तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *