Share This Story !
काशीपुर। 21मई 2024 नौकरी दिलाने के बहाने अपनी बातों के झांसे में फंसा कर एक महिला से बलात्कार करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर 10 अगस्त 2023 को कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बता दे की 10 अगस्त 2023 को जीत कॉलोनी महेशपुर निवासी एक महिला ने इमरान सैफी पुत्र कमरुद्दीन निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश तथा एक उसकी महिला साथी पर भी हम साथ होने का आरोप लगाते हुए माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि इमरान सैफी ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने अपनी बातों के जाल में फंसा कर अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्थानो पर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली जिसे आरोपी कानूनी कार्यवाही करने पर वायरल करने तथा उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाए हैं। पुलिस ने उपरोक्त मामले में 10 अगस्त 2023 को न्यायालय के आदेश पर धारा 376 तथा 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया था। दौराने विवेचना पुलिस ने आरोपी की तलाश की परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहा पुलिस ने आरोपी को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675