Share This Story !
काशीपुर। 7 दिसंबर 2024 संविधान रचित डॉo बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदियों तक लोगों के दिलों में एक विचारधारा के रूप में जिंदा रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तो वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कार्यक्रम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देश को समर्पित संविधान की रोशनी लोगों को अंधेरे में रास्ता दिखाती रहेगी।

डॉ.भीमराव अंबेडकर नवयुग समिति के कार्यक्रम में बोलते हुए पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर की विचारधारा कल भी प्रासंगिक थी और आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जैसे लोगों की मृत्यु नहीं होती वह सदियों तक लोगों के दिलो में एक विचारधारा के रूप में जिंदा रहते हैं। मनुष्य इस दुनिया में आते हैं चले जाते हैं लेकिन विचारधारा अचर और अमर होती है। डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन काल में जिस तरह से समानता और सद्भावना का संदेश देकर महिलाओं, दलितों, वंचित, और समाज के दवे_कुचले वर्ग को संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया, दुनिया में ऐसी विचारधारा का कोई और उदाहरण दिखाई नहीं देता । आवश्यकता आज इस बात की है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित रखा जाए।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675