Share This Story !
काशीपुर। 19 दिसंबर 2024 निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार के चयन को लेकर पर्यवेक्षक के द्वारा उम्मीदवारों के आवेदन जमा किए गए हैं जिन्हें प्रदेश संगठन को सोप जाएगा और अंतिम निर्णय प्रदेश संगठन करेगा जिसके बाद स्पष्ट हो पाएगा की काशीपुर से कौन मेयर का चुनाव लड़ेगा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के जिला काशीपुर के पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला के समक्ष भाजपा से पूर्व मे और श्रीमती उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा,दीपक वाली, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, लविश अरोड़ा, शक्ति अग्रवाल, गिरीश तिवारी, रवि पाल तथा गगन कंबोज ने मेयर पद के लिए दावेदारी की है।

भेज दौरान वार्ड नंबर 19 कटरा हिमालय से शिवांश गोले प्रजापति पुत्र कैलाश चंद्र प्रजापति पूर्व उप चेयरमैन के पुत्र ने भी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के लिए दावेदारी की है। वार्ड नंबर 40 कचनाल गाजी से पूर्व पार्षद रवि प्रजापति तथा मनदीप सिंह निवासी कचनाल गाजी मानपुर रोड ने भी पार्षद उम्मीदवार बनाए जाने के लिए दावेदारी की है।

वार्ड नंबर 10 से पूर्व पार्षद विजेंद्र पाल की पुत्री ऋचादेवपुत्री ने उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है तो वहीं वार्ड नंबर 17 आवास विकास से भाजपा नेता पुष्कर बिष्ट ने पार्षद बनाए जाने की मांग की है।भाजपा नेता पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला ने बताया कि पार्टी से आदेश मिला है जिताऊ प्रत्याशी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं सभी आवेदनों को प्रदेश संगठन के पास भेजा जाएगा जहां से उम्मीद वार का चयन किया जाएगा। तथा वार्ड नंबर 7 हेमपुर इस्माइल से पूर्व ग्राम प्रधान बलकार सिंह के पुत्र ने पार्षद पद के लिए उम्मीदवारी की है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675