Share This Story !
रूद्रपुर। 07 फरवरी 2025 ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद में संचालित ग्राम्य विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री जनमन एवं आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामोत्थान योजना (रीप) आदि की समीक्षा ली गई।

बता दें कि विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, मनीष कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद में संचालित ग्राम्य विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। जिसमे प्रधानमंत्री जनमन एवं आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामोत्थान योजना (रीप), डी०डी०यू०-जी०के०वाई०, हाउस ऑफ हिमालय, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना आदि की विकास खण्डबार वीसी के माध्यम से समीक्षा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने पीएमएवाईजी में समस्त अपूर्ण 43 आवासों एवं जनमन आवास योजना के आवासों को 15 फरवरी, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने मनरेगा योजना में 100 दिन का रोजगार एवं कार्यपूर्ति दर बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आजीविका मिशन में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि हेतु रोजगार अवसर हेतु सुझाव दिये, साथ ही ग्रोथ सेन्टरों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु भी निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने रीप परियोजना में स्वय सहायता समूहों के उत्पाद को स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराये जाने हेतु सुदृढ मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी काशीपुर को सेन्टर का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। हाउस ऑफ हिमालय में उत्पादों की सूची बनाये जाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं के बेहतर कियान्वयन एवं पारदर्शिता लाये जाने के निर्देश दिये ताकि ग्राम स्तर के अन्तिम व्यक्ति तक योजना के लाभ पहुंच सके। उन्होने आजीविका मिशन के कार्यों में तेजी लाये जाने हेतु ब्लॉक मिशन मेनेजर जसपुर व बाजपुर को कड़ी फटकार लगाते हुये वेतन रोके जाने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये जिला विकास अधिकारी को दिये।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675