Share This Story !
रुद्रपुर। 7 फरवरी2025 राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया गया और खिलाड़ियों के लिए यह बहुत लाभकारी सिद्ध होगा यह बात खेल मंत्री ने कहीं। बता दें कि रुद्रपुर के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वीं राष्ट्रीय खेलों की हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए इस बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया गया है। यहां के भावी खिलाड़ियों के लिए यह बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन राष्ट्रीय खेलों के चलते रुद्रपुर को साइकिलिंग वैलोड्रोम, बहुउद्देशीय हॉल और शॉटगन शूटिंग रेंज के रूप में तीन तोहफे मिले हैं।

इन खेल अवस्थापनाओं में प्रैक्टिस करके भविष्य में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि अगर 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो रुद्रपुर भी अब ओलंपिक इवेंट कराने के लिए दावेदार बन जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि इस हॉल में पहली प्रतियोगिता राष्ट्रीय खेलों की हो रही है ऐसे में अगर खिलाड़ी कोई नेशनल रिकॉर्ड तोड़े तो सही मायने में इस बहुउद्देशीय हॉल का सबसे अच्छा उद्घाटन यही होगा। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रदेशों की टीमों से परिचय प्राप्त किया और उनसे यहां मिल रही खेल व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डी.के सिंह, डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन गुरुचरण सिंह गिल, प्रीतपाल, कोच उत्तराखण्ड हेण्डबॉल सुनील पाठक, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ नागेन्द्र शर्मा, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, डीओ पीआरडी बीएस रावत, जिला प्रोवशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहित कोच, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675