Share This Story !

काशीपुर। 8 फरवरी 2025 चुनावी राजनीति मात्र बड़ों तक ही सीमित नहीं थी बल्कि धरातल पर भी चुनावी वादों को पूरा करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह समाप्ति के बाद नवनिर्वाचित महापौर ने चुनाव के दौरान किए वादों पर तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है। 2% दाखिल खारिज शुल्क को शपथ लेते ही बोर्ड मीटिंग कर समाप्त कर दिया जबकि गिरीताल के सौंदर्य करण के लिए अधिकारियों को अपने साथ लेकर महापौर गिरीताल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। शपथ लेने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब मेयर चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों को लेकर गंभीर हैं और वादे खाली चुनावी नहीं थे बल्कि धरातल पर कार्य होगा यह सिद्ध करने में लगे हुए हैं।


बता दे कि महापौर दीपक बाली ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गिरीताल के सौंदर्य करण की कार्य योजना शीघ्र से शीघ्र पूरी हो ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की भावनाओं के अनुरूप गिरीताल का सौंदर्य करण कर काशीपुर के लोगों को इसे उपहार स्वरूप सोप. दिया जाए। श्री बाली ने बताया कि विचार विमर्श के बाद अधिकारियों ने कहा है कि 15 – 20 दिन में गिरीताल का प्रजेंटेशन बन जाएगा जिसे दिखाकर जनता से भी राय ली जाएगी

कि इसमें और क्या बेहतर हो सकता है। श्री बाली ने बताया कि पूर्व में गिरीताल के सौंदर्य करण की योजना कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा की जानी थी लेकिन अब गिरीताल को सिंचाई विभाग मैं स्थानांतरित कर दिया गया है और अब गिरीताल के सौंदर्य करण को सिंचाई विभाग करेगा । इसमें विकास प्राधिकरण की भी मदद लीजाएगी। गिरीताल का सौंदर्य करण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं में शामिल था। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इसके सौंदर्य करण हेतु 6:30 करोड़ की कार्य योजना बनाई थी लेकिन अब यह कार्य योजना बढ़ गई है और सर्वे पूरा होने के उपरांत पता चलेगा कि यह कितने करोड़ में बैठेगी।

यहां बच्चों के खेलने बुजुर्गों के घूमने के साथ-साथ युवाओं के लिए हाईटेक लाइब्रेरी भी बनेगी और रेस्टोरेंट हट आदि का भी निर्माण होगा लेकिन झील के आसपास तीन धार्मिक स्थल होने के कारण कोई भी काम ऐसा नहीं होगा जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। शानदार फव्वारे होंगे और टापू बनेगा झील को सुंदर रूप दिया जाएगा और दीवारों के ऊपर शीशा लगाकर उन्हें पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि गिरीताल की सुंदरता को देखकर लोग आकर्षित हो। गिरीताल के पुजारी का जो आवास बहुत बुरे हाल में है उसका भी जीरनोद्धार कराया जाएगा। सब कुछ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशन में हो रहा है हम तो केवल उसकी कार्य योजना तैयार कर रहे हैं क्योंकि धामी जी का काशीपुर से विशेष लगाव है और वह यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को विकसित और सुंदर बनाना चाहते हैं ताकि पर्यटक आए और स्थानीय उत्पादों की और भी आकर्षित हो।

अधिकतर एरिया फ्री जोन रहेगा। रोजगार के अवसर बनेगे तथा काशीपुर ही नहीं आसपास के लोगों को पर्यटन का आनंद मिले। रेवेन्यू मिले ताकि आलीशान बने गिरीताल की व्यवस्थाओं का मेंटीनेंस भी होता रहे। विचार है कि यहां सोलर सिस्टम भी चालू किया जाए ताकि गिरताल क्षेत्र सोलर से उत्पादित बिजली से हमेशा रोशन रहे। महापौर श्री बाली के साथ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ए के जॉन केशव सिंह सहायक अभियंता राजू कुमार अपर सहायक अभियंता इंजीनियर सारांश सक्सेना तथा आर्किटेक्ट संस्कृति सक्सेना के अलावा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया पार्षद विजय बोबी एवं मयंक मेहता पुष्कर सिंह बिष्ट प्रमोद तोमर मनीष श्रीवास्तव बिट्टू राणा उदित अग्रवाल शशांक गहतोडी संजय ठाकुर शोभित गुड़िया आदि भी थे। श्री बाली ने कहा कि वे चाहते हैं कि गिरीताल विश्व विख्यात कॉर्बेट पार्क का एंट्री पॉइंट बने।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *