Share This Story !
काशीपुर। 9 फरवरी 2025 जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर ने 7 फरवरी को अवैध रूप से निर्मित की गई प्लाटिंग कॉलोनी पर सुनवाई करते हुए 6 वादों को पर ध्वस्तीकरण करने के आदेश पारित करते हुए संयुक्त सचिव काशीपुर को निर्देशित करते हुए 15 दिन में अवैध विकास कर्ताओं द्वारा निर्माण को स्वयं ध्वस्त करने तथा नहीं करने की दशा में प्रशासन द्वारा बलपूर्वक ध्वस्थिकरण करने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

बता दें कि विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा ग्राम बैलजूड़ी निकट कब्रिस्तान के पास स्थित 20 से 25 बीघा जमीन जोकि अजीज,मदनलाल, जयभवान, रामकुमार के नाम दर्ज अभिलेख हैं तथा ग्राम पंचायत मिस्सरवाला में प्राइमरी स्कूल के पास श्रीमती जमीला बेगम के नाम दर्ज भूमि लगभग 14 एकड़ में अवैध प्लाटिंग कार्य एवं रायपुर खुर्द काशीपुर में 3.920 हेक्टेयर भूमि जो कि श्री अवतार सिंह के नाम दर्ज अभिलेख है पर अवैध प्लाटिंग कार्य किया गया है।

तथा निकट गुरुद्वारा दोराहा रोड मुंडिया पिस्तोर बाजपुर में जगरूप रंधावा की 14 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कार्य तथा प्रकाश सिटी के सामने खड़कपुर देवीपुरा नहर वाली रोड पर काशीपुर महिपाल सिंह के द्वारा 3500 वर्ग फीट जमीन पर भवन निर्माण, तथा लक्ष्मीपुर पट्टी ढकिया गुलाबो निकट छीना फॉर्म काशीपुर में राशिद अली के द्वारा 0.102 हेक्टेयर भूमि पर प्लाटिंग का कार्य को बिना नक्शा स्वीकृत कराए बगैर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था जिसपर प्रशासन ने रोक लगाते हुए स्वयं ध्वस्त करने तथा नहीं करने की दशा में प्रशासन को बलपूर्वक ध्वस्थिकरण करने के आदेश दिए हैं।

विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र भर से अनाधिकृत रूप से प्लांटिंग काटे जाने और कॉलोनियां विकसित करने की शिकायतें मिली थी। इस पर प्राधिकरण के अभियंताओं ने 19 मामलों में वाद किए थे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने इन मामलों की सुनवाई की। इनमें से छह वादों का निस्तारण करते हुए प्राधिकरण ने निर्माणों को अवैध ठहराया। उपाध्यक्ष ने विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव को सभी छह निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, उपाध्यक्ष पकंज कुमार, संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने सरवरखेड़ा व कचनाल गाजी में विकसित हो रही कॉलोनियों में छापा मारा। वहां अनियमिततायें मिलने पर कॉलोनाईजर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675