Share This Story !
काशीपुर। 10 फरवरी 2025 सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 वर्षीय बच्ची की टांग में तीन जगह फैक्चर हो गया है सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।शादी की खुशियां रंज में बदल गई। अभी पूरी तरह से बारात वापस लौट भी नहीं थी कि घर में बड़ी घटना घट गई।

मृतक शाहिद और उसकी पत्नी रुखसाना की फाइल फोटो
दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भागने का प्रयत्न कर रहा था कि लोगों ने उसे घर कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई लगाने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मस्कट के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गुस्साई भीड़ से बचाकर थाने में बैठा दिया है जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मोहम्मद शाहिद 40 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम सर्मसरा चटकाली ढकिया डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश 9 फरवरी को अपने चचेरे साले नदीम पुत्र आसिफ निवासी परमानंदपुर की शादी समारोह में शामिल होने आया था। नदीम की बारात बादली टांडा जिला रामपुर गई थी। बारात में दावत खाकर वह वापस लौटकर परमानंदपुर आ गया था और पत्नी रुखसाना उर्फ भूरी 38 वर्ष तथा पुत्री अक्शा 6 वर्ष को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर ससुराल से घर के लिए रवाना हुआ था।

कि जैसे ही वह समय करीब शाम 4:30 बजे ग्राम डभौरा मुस्तकाम के पास पहुंचा तभी सामने से तेजी वा लापरवाही से चला कर ला रहे डंपर वाहन संख्या HR 58 D7510 के चालक ने डंपर उसकी मोटरसाइकिल पर चढ़ा दिया जिससे मोहम्मद शाहिद तथा उसकी पत्नी रुखसाना उर्फ भूरी की डंपर के पहिए से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री एक्सा की एक टांग में तीन जगह से फैक्चर हो गया है बच्ची अक्शा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर राहगीरों ने और स्थानीय लोगों ने डंपर के चालक को मौके पर पड़कर जमकर धुनाई लगाने के बाद हंगामा काट दिया ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे सूचना पर सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, काशीपुर कोतवाली के एसएसआई अनिल जोशी पुलिस फोर्स के साथ के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक शाहिद के पांच बच्चे हैं सबसे बड़ा बेटा 14 वर्ष का है जो मानसिक रूप से कमजोर है और घायल पुत्री अक्शा चार बहनों में सबसे छोटी है।मृतक शाहिद कारपेंटर का कार्य करता था।अचानक हुई दुर्घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675