Share This Story !

खटीमा। 11 फरवरी, 2025  जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायें, यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिला चिकित्सालय खटीमा में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुये दिये।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था से नाखुश जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्थ रखने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होने कहा सफाई कार्मिक अपने ड्यूटी समय पर चिकित्सालय में तैनात रहकर निरंतर सफाई करना सुनिश्चित करेगें। उन्होनेे मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए श्री भदौरिया ने पुराने-खराब सामाग्री एवं उकरणों को निष्प्रयोजित करने हेतु समिति का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने रेडक्रांस के माध्यम से चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मरीजो को कैन्टीन के द्वारा दिये जाने वाले भोजन भुगतान बिलों व चिकित्सालय के साफ-सफाई के भुगतान बिलों का पुनः जांच आंकलन करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व कोषाधिकारी को दिये साथ ही दोनो बिलो के प्रस्ताव प्रथक से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि चिकित्सालय में स्वयं सहायकता समूह के माध्यम से इन्दिरा अम्मा भोजनालय (कैन्टीन) संचालित करने का भी सर्वे जांच कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ऑक्सिजन पाईप लाईन मरम्मत व ऑक्सिजन कक्ष का फर्स मरम्मत के अभियंता से पुनः आगणन बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के पानी की टंकियो की प्रतिमाह सफाई कराने एवं पानी का क्लोरिनेशन कराने के निर्देश दिये साथ ही पानी के सैम्पल की जांच जल संस्थान के माध्यम से कराने के निर्देश दिये ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजो व जनसमान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें।
चिकित्सालय प्रबंधन समिति द्वारा चिकित्सालय में ऑपरेशन कक्ष, प्रसव कक्ष, मेडिकल वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष व ब्लड बैंक हेतु उपकरण खरीद के साथ ही दो पीआरडी जवान तैनात करने, शौचालयों की मरम्मत करने व पानी की टैंकी खरीदने का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उपकरणों के क्रय वित्तीय मानकों के अनुसार किया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने चिकित्सालयों हेतु वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में ही अनुमोदित कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने सीएमएस को मरीजो से चिकित्सालय व्यवस्था व उपचार के फीडबैक लेने के भी निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, कोषधिकारी व चिकित्सक आदि मौजूद थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *