Share This Story !
गदरपुर। 12 फरवरी 2025 गदरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 83 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कियाहै। बता दें कि थाना पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी की एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध इसमें बेचने आया हुआ है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नवाबगंज अलखेदवा कट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति प्रदीप सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम बडाबौसेना थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश शक होने पर जब उसकी जामा तलाशी ली गई तो पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मे 83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।

पकडे गये व्यक्ति से बरामद अवैध स्मैक के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त अवैध स्मैक अर्जुन पुत्र नामालूम निवासी मिलक जिला रामपुर से लाकर यहा बेचने की बात कही गयी। अभियुक्त को उसके जूर्म धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप व वांछित अभियुक्त अर्जुन के विरूद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO 42/2025 U/S 8/21/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकडे गये उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। तथा पुलिस वांछित आरोपी अर्जुन की तलाश में जुटी है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर विभव सैनी थाना प्रभारी जसवीर सिह चौहान, उपनिरीक्षक पवन जोशी, कांस्टेबल गोरख नाथ,कानि0 कैलाश मनराल,कुन्दन सिह, आदि शामिल रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675