Share This Story !
काशीपुर। 13 फरवरी 2025 आर्य समाज के संस्थापक एवं विश्व विख्यात समाज सुधारक श्री महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 201वीं जयंती द्रोणासागर स्थित श्री मद्यानंद आश्रम में आर्य समाज काशीपुर एवं महिला आर्य समाज के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक हवन -पूजन, भजन, उपदेश आदि प्रस्तुत कर हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई ।

उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज के उपमंत्री एवं प्रचार मंत्री विकल्प गुड़िया ने बताया कि आश्रम स्थित यज्ञशाला में यज्ञ के मुख्य यजवान संजय गुप्ता रहे जबकि यज्ञ को शिवचरण बिश्नोई एवं टेक चंद्र जी ने अपने ओजस्वी वाणी द्वारा वैदिक रीति से संपन्न कराया । अंत में दयानंद जी जीवन से प्रेरित उपदेश, भजन आदि प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान श्री प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं महिला आर्य समाज के प्रधान शशि प्रभात सिंघल ने सभी को महाऋषि दयानंद जी की जयंती पर सभी को शुभकामना देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करी और समाज के विभिन्न वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में आर्य समाज से जोड़ने का आवाहन किया। अंत में प्रसाद वित्तरण किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के संरक्षक शिवचरण विश्नोई, प्रधान प्रेमप्रकाश गुप्ता, महिला प्रधान शशि प्रभा सिंघल, मंत्री कुमकुम राजपूत, विजय शर्मा, वीरेंद्र कुमार चौहान एड, सुरेश चंद्र तिवारी, अमरीश गर्ग, विकल्प गुड़िया, मयंक अग्रवाल, रमेश यादव, संजय गुप्ता, टेक चंद्र जी , हरी प्रकाश आर्य, योगाचार्य दयाशंकर, राधा अग्रवाल, कमलेश शर्मा, योगेश आर्य, सरला आर्य, रजनी अग्रवाल, सरला सिंह आर्य, अश्वनी सिंह, कविता, सावित्री आर्य, मंजू अग्रवाल, शंकर दत्त आदि उपस्थित रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675