Share This Story !
रूद्रपुर।15 फरवरी, 2025 राज्य सरकार के द्वारा ग्राम गड़ी नेगी को नगर पंचायत बनाने के बाद भी नगर निगम और नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव संपन्न होने के दौरान ग्राम गाड़ी नेगी का परिसीमन नहीं होने पर अब गड़ीनेगी ग्राम पंचायत का परिसीमन का कार्य शुरू हो गया है सरकार के द्वारा नगर पंचायत बनाने के बाद भी इस बार फिर ग्राम पंचायत का ही चुनाव होगा जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं बता दें कि

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड जसपुर के ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी का नगर पंचायत गढ़ीनेगी में गठन होने के कारण क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में हुए संशोधन के फलस्वरूप सम्बन्धित ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम निर्धारण किया गया है। उन्होने बताया कि 17 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक पुर्नगठन/पुर्नपरिसीमन के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों को तैयार किया जायेगा। इसी तरह 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन/निरीक्षण/दावे तथा आपत्ति दाखिल करने की अवधी होगी। 28 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक दावे तथा आपत्तियों की जॉच/सुनवाई/निस्तारण किये जायेगें। 03 मार्च से 05 मार्च 2025 तक पूरक सूचियों की डेटा इन्ट्री/ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया जायेगा तथा 06 मार्च 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675