Share This Story !
काशीपुर। 24 फरवरी 2025 नगर निगम क्षेत्र में जल भराव की समस्या के समाधान को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो अब नगर वासियों की जल भराव की समस्या का समाधान होकर ही रहेगा क्योंकि नगर निगम के महापौर जल भराव की समस्या के लिए अब एक्शन मूड में आ गए हैं। बता दें कि नगर निगम चुनाव के दौरान महापौर दीपक बाली ने शहर की जनता से जल भराव की समस्या का समाधान करने का वादा किया था जिसे पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ ही पार्षदों तथा नागरिकों के द्वारा दिए गए राय मशवरे के अनुसार कार्य में जुट गए हैं।

काशीपुर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब महापौर काशीपुर के विकास को लेकर चिंतित है। जबकि 20 वर्ष पूर्व से काशीपुर नगर निगम में भाजपा की मेयर ऊषा चौधरी रही परंतु काशीपुर का विकास नहीं कर सकी क्योंकि विकास करना हर किसी के बस का काम नहीं होता यही कारण है की 20 वर्ष तक लगातार दो बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार नगर निगम की महापौर रहने के बावजूद भी काशीपुर का विकास नहीं हो पाया और नगर निगम जल भराव की समस्या से ही नहीं बल्कि अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। 20 साल से रुके हुए विकास को तेज गति कैसे दी जाती है यह कोई काशीपुर के नवनिर्वाचित महापौर दीपक वाली से सीख ले क्योंकि उन्होंने जो चुनाव के दौरान काशीपुर निगम क्षेत्र की जनता से जो वादे किए उन वादों को धरातल पर पूरा करने के लिए कार्यों में जुट गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जल भराव की समस्या काशीपुर की सबसे बड़ी समस्या है जिसके समाधान के लिए महापौर दीपक बाली ने चुनाव से पूर्व ही वायदा किया था कि वह इस समस्या का अवश्य निदान कराएगें। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी काशीपुर पर काफी दरिया दिली दिखाई और जलभराव की समस्या के निदान हेतु जिन-चार शहरों के लिए कार्य योजना बनाई गई उन्होंने काशीपुर का नाम भी इसमे शामिल करा दिया है।

काशीपुर क्षेत्र के सभी वार्डों के जल भराव की ड्रेनेज सिस्टम कार्य योजना तैयार की गई है। इस संबंध में आज नगर निगम सभागार में शहर के सामाजिक संगठनों गणमान्य एवं आमजन की एक बैठक बुलाई गई ताकि सभी प्रेजेंटेशन को देखकर अपने-अपने सुझाव दे सके और प्रेजेंटेशन में जो क्षेत्र रह गए हो उनका नाम शामिल किया जा सके। प्रेजेंटेशन बीके एस इंफ्रा टच कंपनी के एम एम डॉक्टर सुभाष प्रसाद राय हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि यदि शहर के पानी को नदियों में डाल दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी लेकिन समस्या इसलिए उत्पन्न हुई की शहर के नालो से पानी को नहरों में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि अगले 50 वर्ष तक जलभराव की समस्या न हो यह मानकर कार्य योजना तैयार की गई है। महापौर दीपक बाली ने कहा कि सभी वार्डो में जल भराव की समस्या का निदान कराया जाएगा और हर वार्ड में एक मास्टर नाला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाएंगी उन्हें अमल में लाने से पहले जनता को प्रेजेंटेशन करके उस योजना को और बेहतर करने के सुझाव मांगे जाएंगे।

आज की बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन मुख्य नगर आयुक्त सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता वी के चंद्र पाणीअपर सहायक अभियंता राजू कुमार अवर अभियंता अजय चौहान नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा तथा विभिन्न पार्षद तथा के डी एफ के अध्यक्ष राजीव घई वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह संजय भाटिया संजय चतुर्वेदी डॉक्टर यशपाल रावत ईश्वर चंद्र गुप्ता मुकेश चावला सतविंदर सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया चौधरी समरपाल सिंह राशिद फारूकी राजीव परनामी संजय भाटिया मनोज बाली देव प्रजापति पुष्कर बिष्ट मोहम्मद सादिक पवित्र शर्मा अनिल मित्तल अब्दुल कादिर बिट्टू राणा ममता शंभू लखेडा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया। बाद में महापौर श्री बाली ने स्टेशन रोड का स्थलीय निरीक्षण किया क्योंकि इस क्षेत्र में भी काफी जलभराव होता है। महापौर श्री बाली ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि जलभराव की समस्या के बारे में जिस किसी को भी अपने सुझाव देने हो वह दो-चार दिन में नगर निगम में अपने सुझाव उपलब्ध करा सकते हैं।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675