Share This Story !
जसपुर। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में सरकार की नीतियों के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकाल कर सुभाष चौक होते हुए तहसील परिसर में स्थित उप जिला अधिकारी के पेशकार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बता दें कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीन कृषि कानून कारपोरेट घरानों को खुश करने के लिए बनाए थे। जिन का विरोध देशभर का किसान सड़कों पर उतर कर कर रहा है और केंद्र सरकार से तीनों किडजी कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। परंतु सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं है परंतु किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

कई दौर की बैठकों के बाद भी सरकार कृषि कानूनों पर पीछे हटने को तैयार नहीं है तो वही किसान भी कृषि कानूनों को समाप्त करने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं इन कृषि बिलो के विरुद्ध किसानो द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को 4 माह हो गए हैं। जिसके चलते सरकार व किसानों के बीच गतिरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा समय के साथ साथ आंदोलन को धार देने के लिए तमाम बिंदुओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार की नीतियों के विरुद्ध पूरे देश में महामहिम राष्ट्रपति को तहसील स्तर पर किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया गया है।

किसान नेता प्रेम सिंह सहोता ने बताया है कि राष्ट्रपति के नाम जसपुर क्षेत्र के किसानो द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में तीन मांगे की गई है। एफसीआई बचाओ व पंजाब हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी एफसीआई धान गेहूं की खरीद शुरू करें जिससे किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिल सके। सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून रद्द हो एमएसपी पर गारंटी कानून बने। इन तीन बंधुओं की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जसपुर उप जिला अधिकारी के पेशकार को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में किसान नेता प्रेम सिंह सहोता, शीतल सिंह बङवाल, धर्म सिंह, दीदार सिंह, इंद्रपाल सिंह, प्रेम सिंह, नारायण सिंह, रघुवीर सिंह, मुख्त्यार सिंह, निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, पूरन सिंह, गुरपेज सिंह, बलविंदर सिंह, हरभजन सिंह सहोता आदि शामिल रहे।



संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675