Share This Story !
काशीपुर। 27 मई 2021 आटा चक्की आवश्यक वस्तुओं में शामिल करें सरकार यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहां की आटा चक्कीओ के संचालन को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सुचारू रूप से चालू कराए सरकार वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि आटा चक्की संचालन बंद होने से आम नागरिक अपने जीवन यापन के लिए आटे की पिसाई तक नहीं कर पा रहा है।

जबकि सामान्य जीवन जीने वाले लोगों को अपने राशन कार्ड से उपलब्ध गेहूं एवं चावल की पिसाई के लिए आटा चक्कीओं की ओर जाना पड़ता है। कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि आटा चक्कीओ का कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत संचालन बंद होने से आटे की ब्लैक मार्केटिंग बढ़ेगी। और आटे जैसी दैनिक उपयोग की उपलब्धता आम जनता तक सुलभ नहीं हो पाएगी। महंगा आटा ना खरीद पाने के कारण कई लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। ऐसे में कार्ड धारकों को अनाज मिलने के बावजूद बाजार से आटा खरीदना पड़ेगा, जो कि कोविड-19 के समय उनका आर्थिक बजट बिगाड़ जाएगा। कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने उत्तराखंड राज्य सरकार से कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार आटा चक्कीओ के संचालन के समय को निर्धारित करते हुए उनको आवश्यक सेवाओं में शामिल किया जाए, जिससे आम जनता अपने अनाज को आटा चक्की में पीसबा कर कम से कम दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर सके और आटे की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लग शके।



संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675