Share This Story !
शिक्षा के क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल जो जर्जर हालात में था उसको मॉडल स्कूल का रूप देकर समाज हित में अच्छा संदेश दिया है : विक्की सौदा
काशीपुर डी वाली ग्रुप द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी के आधुनिक कायाकल्प से प्रसन्न होकर अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने डी वाली ग्रुप के प्रबंधक निदेशक दीपक वाली को मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया बता दें कि 2 दिन पूर्व डी वाली ग्रुप द्वारा शहर के बीचोबीच राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित कर दिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में देखकर लोग अचंभित रह गए की एक सरकारी स्कूल चंद दिनों में कैसे बदल दिया गया बता दे कि इंदिरा गांधी स्कूल सन 1960 में स्थापित हुआ था और बदलते समय के साथ साथ जर्जर हालात में बेबसी पर आंसू बहा रहा था और प्रतीक्षा कर रहा था कि अच्छे दिन कब आएंगे इसी बीच दिवाली समूह के प्रबंधक निदेशक दीपक वाली तथा निदेशक श्रीमती उर्वशी वाली अचानक स्कूल पहुंचे और स्कूल की जर्जर हालात देखकर उन्होंने स्कूल को मॉडल स्कूल में बदलने का निर्णय लिया और चंद दिनों में ही उन्होंने स्कूल का कायाकल्प कर दिया दीपक वाली के समाज हित में उठाए गए इस कदम से जहां समाज में उनकी प्रशंसा हो रही है तो वही उनके इस कार्य से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल के जिला सचिव विक्की राजकुमार सौदा के नेतृत्व में अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के

कार्यकर्ताओं ने उन्हें रामनगर रोड स्थित उनके निवास पर उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान विक्की सौदा ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनके द्वारा समाज हित में कार्य के किए जा रहे हैं वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि शहर में बीचो-बीच बन रहे ब्रिज को लेकर भी दीपक वाली जी ने कड़े प्रयास किए और न्यायालय के माध्यम से अति शीघ्र ही ओवर ब्रिज बनवाए जाने के लिए न्यायालय से आदेश कराएं जो कि समाज सेवा में सर्वोपरि है और उससे भी अति उत्तम कार्य उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल जो जर्जर हालात में था उसको मॉडल स्कूल का रूप देकर समाज हित में अच्छा संदेश दिया है जो कि आज के दौर में कोई नहीं कर सकता तो वही दीपक वाली सम्मान से खुश होकर भावुक भी हो गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज हित के कार्यों में आगे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे इस दौरान अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के महानगर अध्यक्ष अनित मारकंडे जिला सचिव रजत शिवा, जिला मंत्री रोहित कठेर, समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ अप्पू, समाजसेवी नितिन गौतम युवा नेता अभिषेक सिंह उर्फ जॉनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675