Share This Story !

काशीपुर। 4 मार्च 2024 बा तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बता दे कि बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी पाठ्यक्रम बीबीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर में तनिष्क यादव ने सर्वाधिक 67.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही ।दिशा राजपूत 67.14 प्रतिशत एवम अनुज रानियाल 65.29 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश दृतीय एवम तृतीय स्थान पर रहे। वही पंचम सेमेस्टर के परिणामों में कमलदीप कौर ने सर्वाधिक 72.71 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे वही कनिका 70.86 एवम प्रतिशत एवम अंशिका अग्रवाल 67.43 प्रतिशत अंको के साथ दृतिय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अतरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी दोनो कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निर्देशक पीजी विभाग, निदेशक प्रशासन, प्राचार्य (विधि) विभाग, प्राचार्य यूजी विभाग, रजिस्ट्रार (यूजी/पीजी), रजिस्ट्रार (विधि) एवं अन्य समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *