Share This Story !

काशीपुर। 18 मार्च 2024 तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने दो लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों दबोच लिया जबकि एक व्यक्ति को कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को न्यायालय के द्वारा वारंट NBw के आधार पर गिरफ्तार कर पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कुंडा थाना पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ लोग सुल्तानगढ़ फॉर्म क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए कुंडा में स्थित आम के बाग में जब छापामारी की तो दो लोग जुआ खेलते पकड़े गए पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस ने एक ताश के 52 पत्तों की गड्डी तथा 1220 रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित रावल पुत्र नेपाल सिंह निवासी सुल्तानगढ़ फॉर्म थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर तथा अभियुक्त सखावत पुत्र शराफत हुसैन निवासी मिस्सरवाला थाना कुंडा बताया है। तो वही सूर्या चौकी पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बसई में कच्ची शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बूटा सिंह पुत्र बचन सिंह बताया है। तो वही पुलिस ने माननीय न्यायालय जसपुर द्वारा जारी NBW वारंट के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी शिवराजपुरपट्टी को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोहर चंद,उप निरीक्षक मनोज धोनी,उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव,कांस्टेबल कुंदन भौर्याल,कांस्टेबल हरीश प्रसाद,कांस्टेबल सुमित कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *