Share This Story !

काशीपुर। 20 फरवरी 2023 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त एवं एसो0 प्रो0 डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, कुमाऊँनी नृत्य, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में होने वाले नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, टीकाकरण, साक्षरता कार्यक्रम, स्वास्थ्य, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों एवं बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत होने वाले आत्मरक्षा एवं रक्तदान शिविर लगाये जाने सम्बन्धी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 शिवानी साह, श्री पवन कुमार, कु किरन फर्त्याल, कु0 सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *