Share This Story !

काशीपुर। 11 अक्टूबर 2023 कारों की आमने सामने की टक्कर में चार महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजनों ने उन्हें काशीपुर के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जबकि दो लोगों को दुर्घटना में खरोचे भी नहीं आई हैं। बता दें कि ग्राम चौड़ा मासी चौखुटिया जिला अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह  बिष्ट कार वाहन संख्या यूके 20 .0037 में मनमोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह r/0 उपरोक्त,कौशल्या देवी पत्नी राजेंद्र सिंह r/० उपरोक्त सारांश पुत्र दीपक सिंह उम्र 4,लता देवी पत्नी चंदन सिंह r/० उपरोक्त,उषा पुत्री चंदन सिंह r/० उपरोक्त,कमला देवी पत्नी चंद्रिका प्रसाद राम मंदिर बंबागेर रामनगर कर में सवार होकर अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे।

की रामनगर से काशीपुर रोड पर स्थित एस आर एफ फैक्ट्री के सामने एक वाहन को ओवरटेक करते समय उसकी कर काशीपुर से रामनगर अपने घर को वापस लौट कार संख्या यूके 19 5152 सवार मनोज अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी ग्राम ढेला रामनगर रामनगर हीरा सिंह बिष्ट पुत्र खेम सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त की कर से आमने-सामने की टक्कर हो गई अपने सामने की दोनों कारों की भिड़ंत में दोनों कारों में सवार चार महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हों गये। सूचना पर पहुंचे कोतवाली पुलिस से उप निरीक्षक संतोष देवरानी मय हमराही कांस्टेबल मुकेश कुमार ,हरि सिंह , कुलदीप के मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त कारों से बाहर निकाल कर 108 आपात वाहन से अस्पताल भिजवाया गया। कुछ लोगों की हालात सीरियस देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में कमला देवी के माथे में फैक्चर और बाएं पांव में फैक्चर तथा स्थिति सीरियस बताई गई है। तथा लता देवी और उषा के पांव में तथा गुम चोट लगी हुई है। दूसरी गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों के किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। परंतु परिजनों ने उन्हें काशीपुर में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *