Share This Story !

काशीपुर। 1 नवंबर 2023 तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन समर स्टडी हॉल स्कूल कुण्डेवरी के प्रांगण मे इन्टर स्कूल में किया गया। इन्टर स्कूल फुटसॉल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन विजेन्द्र चौधरी (चैयरमेन एथलेटिक सलेक्शन कमेटी उत्तराखण्ड ) एवं असित कुमार झा एआरटीओ काशीपुर एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के द्वारा किया गया । पहला मैच राजपूताना कालेज एवं पाइनर्स एकदमी गढीनेगी स्कूल के बीच खेला गया जिसमे राजपूताना कालेज 3-0, से विजयी रहा।

दूसरा मैच जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल एवं मारिया असम्पटा स्कूल के बीच खेला गया जिसमे मारिया असम्पटा स्कूल 4-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच हॉल स्कूल एवं शिवालिक होली माउण्ट स्कूल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हॉल समर स्टडी स्कूल 1-0 से विजयी रहा चौथा मैच साई पब्लिक स्कूल एवं ओरीसन स्कॉलास्टिका स्कूल के बीच खेला जिसमे ओरीसन स्कॉलास्टिका 1-0 से विजयी रहा। पाँचवा मैच डीएवी पब्लिक स्कूल एवं पाइनर्स एकदमी गढीनेगी स्कूल के बीच खेला गया जिसमे पाइनर्स एकदमी गढीनेगी स्कूल 5-3 से विजयी रहा । छटा मैच मारिया असम्पटा स्कूल एवं लिटिल स्कॉलर स्कूल के बीच खेला गया जिसमे मारिया असम्पटा 2-1 से विजयी रहा। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच एवं फाइनल मैच दिनांक 02.11.2023 एवं 03. 11.2023 को खेले जायेंगें । निर्णायक की भूमिका मे गौरव बिष्ट, अनेगी, राहुल

बिष्ट, पंकज एवं दीपेन्द्र बिष्ट, रहे । विजयी टीमो को स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुज भाटिया ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रवि कुमार सिंह, एन.सी. बाबा पूर्व विधायक प्रत्याशी, राहुल पैगिया चैयरमेन समर स्डटी हॉल गर्ल्स स्कूल, नीरज कपूर डायरेक्टर गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, विनीत सिंघल डायरेक्टर सैमफोर्ड स्कूल डा० राधेश्याम तिवारी, प्रधानाचार्य सैमफोर्ड स्कूल प्रदीप सपरा प्रधानाचार्य छावनी चिल्डन स्कूल, अर्पण शर्मा प्रधानाचार्य समर स्डटी हॉल गर्ल्स स्कूल, ललित रौतेला, पाइनरर्स एकेडमी, अनुराग कुमार सिंह , शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल स्कूल के कोच भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती गीता भारद्वाज अमिशा खत्री एवं सुमित बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *