Share This Story !

काशीपुर।  18 नवंबर 2020 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का ग्रामीणों ने किया फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत आगामी चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इन्तजार हुसैन ने ग्रामीण इलाकों में कार्यकर्तों की बैठक ली। जिसमे जसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबर खेड़ा ग्राम कुंडा गांव में अब्बास सैफी के निवास पर ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि जिस तादाद में मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहा है, इसका लाभ 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर मिलेगा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इन्तजार हुसैन ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है। हम सशक्तिकरण के साथ आगे बढ़ रहे आज प्रदेश और केंद्र सरकार अंतिम छोर तक योजनाओं ले कर विकास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष अब अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करने का काम कर रहा है। जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं का पता ही नहीं चल पा रहा है। हम गांव गांव जाकर अल्पसंख्यक समाज को केंद्र सरकार में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। जिससे की अल्पसंख्यक समाज को योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ईमानदार और विकास पुरुष के नाम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते है। प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के नेतृत्व में संगठन मजबूती के साथ काम कर रहा है। हम बूथ स्तर पर अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं जिससे कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत हासिल हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान जावेद अली कलुआ ठेकेदार जफर अली खुर्शीद सैफी शेर अली अब्दुल गफ्फार मोहम्मद रफी फारूक अंसारी शाहिद हुसैन बीडीसी मेंबर 9 से अली रईस अहमद इसरार आदि बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *