Share This Story !

काशीपुर 2 दिसंबर 2023 एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर प्रेक्टिकल करते हुए ग्राम प्रधान से ग्राम सभा में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए प्रैक्टिकल किया। बता दे की हरिया वाला में स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत हरियावाला में स्थित पंचायत घर में पहुंचकर ग्राम प्रधान उमेश कुमार से ग्राम सभा में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित जानकारी लेते हुए ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत में किए जाने वाले कार्यों को लेकर छात्र-छात्राओं ने सवाल करते हुए कहा कि ग्राम सभा में किस प्रकार से कार्य किए जाते हैं, विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधान पर धन कहां से आता है, विकास कार्य किस तरह से किए जाते हैं, सरकारी अधिकारियों के कार्यों के करने में क्या भूमिका रहती है, तथा सरकार के द्वारा क्या योगदान ग्राम पंचायत के विकास में रहता है, सड़कों की सफाई ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई तथा मच्छरों से होने वाले डेंगू के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा क्या किया जाता है।

, तथा ग्राम पंचायत में होने वाले क्राइम तो जैसे चोरी का होना, लूट की घटना होना, मारपीट होना, या किसी की हत्या हो जाने, को ग्राम प्रधान किस तरह से और किसके सहयोग से करते हैं आदि सवाल छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम प्रधान से किए गए। सवालों के जवाब देते हुए ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी और जिले के डीपीआर ओ तथा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर की अहम भूमिका रहती है। जिनके निर्देशन में ग्राम पंचायत में सड़कों का निर्माण करना नालियों के द्वारा ग्राम पंचायत के पानी का लिकास करना जिससे कि गांव का पानी आसानी से काम के बाहर जा सके, ग्राम पंचायत के साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की व्यवस्था तथा ग्राम सभा के कूड़े को सफाई कर्मियों के द्वारा अन्य जगहों पर कूड़ेदानों में भेजना, तथा ग्राम पंचायत में होने वाले क्राइम जैसे लड़ाई झगड़ा होना हत्या होना चोरी का हो जाना लूट की घटना होना इन सब में स्थानीय सूर्या चौकी तथा कुंडा थाना प्रभारी का सहयोग से अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाना, तथा वृद्ध महिलाओं तथा विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग महिला एवं पुरुष कि अधिकारियों के माध्यम पेंशन के स्वीकृति करना आदि कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा किए जाते हैं।

जिसमें सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों और उत्तराखंड सरकार की अहम भूमिका रहती है जिससे ग्राम पंचायत का विकास आसानी से हो जाता है और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ मिल जाता है उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत के विकास की सबसे पहली सीढ़ी है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की प्रैक्टिकल जानकारी करते हुए हर्ष व्यक्त किया तो वही ग्राम प्रधान के द्वारा स्कूल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं का ग्राम पंचायत के विकास को लेकर प्रैक्टिकल कर रहा है उसे बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और बच्चों को यह अनुभव भी हो जाएगा कि ग्राम पंचायत में किस प्रकार से विकास कार्य किए जाते हैं। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर अंजू चावला ने बताया की छात्र-छात्राओं को जरनल नॉलेज के उद्देश्य से ग्राम विकास कार्य को लेकर प्रैक्टिकल कराया जा रहा है इससे बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और बच्चे समझ सकेंगे की जीवन शैली में जो हम किताबों में पढ़ते हैं वास्तव में वैसा होता है या नहीं इसका अनुभव छात्र-छात्राओं को अच्छे प्रकार से हो जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जुम्मन और हकू पाठ का नाटक के माध्यम से संदेश भी दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अंजू चावला, रविवाला,राजीव सिरोही, शकुन अरोड़ा, स्वाति,तान्या ,अवनीश के अलावा कक्षा 6 और 7 क्लास के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *