Share This Story !

उधम सिंह नगर। 3 मार्च 2024 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी संख्या में दो निरीक्षक तथा 27 उप निरीक्षकों तथा 37कांस्टेबलो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीoसीo ने जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों एवं कांस्टेबलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीo आरo ओo निरीक्षक विक्रम राठौर को कुंडा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संजय पाठक को प्रभारी निरीक्षक एसo ओo जीo उधम सिंह नगर नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को सूर्या चौकी से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर नियुक्त किया गया है। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी को प्रभारी एसoओoजीo काशीपुर नियुक्त किया गया है। जबकि एसo ओo जीo रुद्रपुर उप निरीक्षक मनोज धोनी को सूर्या चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात उप निरीक्षक पंकज बेलवाल को थाना केलाखेड़ा भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राकेश राय को प्रभारी सीएम हेल्पलाइन शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उपनिरीक्षक सावित्री शैलजा को पुलिस लाइन से कार्यालय क्षेत्र अधिकारी खटीमा तथा उप निरीक्षक गोपाल बजेठा को कोतवाली रुद्रपुर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर एवं उप निरीक्षक बृजेश कोठारी को पुलिस लाइन से वाचक शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपनिरीक्षक कुंदन सिंह को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक काशीपुर, उप निरीक्षक नाथ सिंह को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, उप निरीक्षक पुरन चंद पांडे को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, उप निरीक्षक प्रकाश नेगी को पुलिस लाइन से खटीमा, उप निरीक्षक नारायण दत्त जोशी को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, उप निरीक्षक होशियार सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, उप निरीक्षक प्रकाश चंद जोशी को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज, उप निरीक्षक सुरेश सिंह ढेक पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, उप निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, उप निरीक्षक जगदीश सिंह को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, उप निरीक्षक राम सिंह को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार जोशी को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, उप निरीक्षक कृपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता, उप निरीक्षक अनवर अहमद को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भाकुनी को पुलिस लाइन से थाना झांकरिया, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह को थाना नानकमत्ता से थाना आईटीआई काशीपुर, उप निरीक्षक दीपक चौहान को थाना रुद्रपुर से थाना कुंडा, उप निरीक्षक प्रकाश चंद को पुलिस लाइन से थाना पुलभट्टा, इसके अलावा कांस्टेबल बृजेश शर्मा को कोतवाली सितारगंज से माल खाना मोहर्री कोतवाली सितारगंज, कांस्टेबल नंदू जोशी को कोतवाली रुद्रपुर से मालखाना मोहररी कोतवाली रुद्रपुर, कांस्टेबल उपेंद्र यादव को थाना जसपुर से थाना नानकमत्ता, कांस्टेबल रंजीत प्रसाद को थाना काशीपुर से थाना किच्छा, कांस्टेबल गणेश चंद को थाना काशीपुर से थाना केलाखेड़ा, कांस्टेबल दयानंद को थाना बाजपुर से अभियोजन कार्यालय बाजपुर, कांस्टेबल संतोषी खड़ायत को थाना काशीपुर से कार्यालय पुलिस अधीक्षक काशीपुर, गंगा सिंह को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, विक्रम सिंह को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा, शंकर टम्टा को पुलिस लाइन से कार्यालय क्षेत्र अधिकारी काशीपुर,दान सिंह को पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, हिम्मत सिंह को थाना जसपुर से सीसीटीएनएस कोतवाली बाजपुर, रणवीर चौहान को थाना गदरपुर से थाना बाजपुर, दिनेश चंद्र को थाना नानकमत्ता से थाना आईटीआई, राजेंद्र प्रसाद को थाना जसपुर से थाना पुलभट्टा, ईशपाल आर्य को थाना जसपुर से थाना खटीमा, दिनेश तिवारी को थाना जसपुर से थाना आईटीआई, विजय कुमार को थाना काशीपुर से थाना किला खेड़ा, मनोज कुमार को थाना काशीपुर से थाना जसपुर, हरि शंकर कन्याल को थाना काशीपुर से थाना किच्छा, पुष्पा बिष्ट को थाना काशीपुर से थाना बाजपुर, उमेश तोमक्याल को थाना आईटीआई से थाना पुल भट्टा, महेंद्र नयाल को थाना आईटीआई से थाना किच्छा, महेंद्र सिंह को थाना बाजपुर से थाना जसपुर, सुरेश चंद को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई, किरण मेहरा को थाना दिनेशपुर से ई ऑफिस पुलिस कार्यालय, अरुणा चौधरी को ए एन टी एफ एस ओ जी रुद्रपुर, झींगुरी राम को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, ललित मोहन को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, सीमा आर्य को थाना दिनेशपुर से थाना पुल भट्टा, ममता को थाना रुद्रपुर से थाना पुलभट्टा, तनुजा कोरंगा को थाना पंतनगर से कोतवाली बाजपुर, मंजू आर्य को थाना किच्छा से कोतवाली बाजपुर, जगदीश चंद्र को अभियोजन कार्यालय बाजपुर से कोतवाली काशीपुर, नीलम पंकज को थाना ट्रांजिस्ट कैंप से कार्यालय पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, धर्मेंद्र भारती को थाना ट्रांजिस्ट कैंप से थाना कुंडा, महेंद्र डंगवाल को पुलिस लाइन से साइबर सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *