Share This Story !

चार से पांच लोग गिरोह बनाकर लोगों से करते हैं ठगी गिरोह का सरगना फरार

 
काशीपुर । एक माह 6 दिन पूर्व हुई 30 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी मे पुलिस ने दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह  का सरगना  पुलिस की पकड़  से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से ₹51000 भी बरामद किए हैं घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने करते हुए बताया 2 सितंबर 2020 से 14 सितंबर 2020 तक सरवरखेडा निवासी शशांक अग्रवाल पुत्र अरूण कुमार अग्रवाल से आरोपियों ने पेट्रोल पंप दिलाए जाने के नाम पर 30  लाख 85 हजार 9 सौ 98 रुपये की झांसा देकर ठगी कर ली थी उपरोक्त मामले में शशांक अग्रवाल ने 18 सितंबर 2020 को ठगी के मामले में थाना कुंडा में अभियोग पंजीकृत कराया था प्रशांत अग्रवाल ने  थाने में दर्ज तहरीर में बताया था   कि मुकेश नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि आपका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है। उसने स्वयं को इंडियन आयल कार्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया। मुकेश ने शशांक से अपनी जमीन के कागज मेल करने के लिए कहा। जिस पर बीती 31 अगस्त को उन्होंने मुकेश द्वारा बताये गये मेल पर कागज भेज दिए थे।

2 सितंबर को मुकेश ने उन्हें पुनः फोन पर सूचना दी की आपके जमीन के कागज सही है इसलिए 25000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा  करने के लिए उसने अपना कोटक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर इंडियन आयल कार्पोरेशन का बताते हुए दिया। शशांक ने बताये गये खाते में 25000 रूपये जमा करा दिये। जिसकी रसीद भी उपरोक्त आरोपियों ने उन्हें इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से  दे दी गई। अब शक की गुंजाइश नहीं थी।लेकिन इसके बाद मुंबई के घाटकोपर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा के दो अलग अलग खातों में शशांक से रूपये जमा कराये गये। इस बीच 30 लाख 85 हजार 998 रुपये वह जमा कर चुके थे। लेकिन कथित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उन्हें पेट्रोल पंप लगाने के लिए कोई सामग्री नहीं दी गई तो उनका उपरोक्त व्यक्तियों पर शक हुआ। इस पर उन्होंने जिस खाते में पैसा जमा किया था उसकी जानकारी बैंक से की तो वह सन्न रह गये। वह खाता किसी मुजाहिदुल इस्लाम नामक व्यक्ति का निकला।
 अपर पुलिस अधीक्षक ने राजेश भट्ट ने ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि इस ठगी में बैंक खाते व मोबाइल से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। बैंक खाता मुंबई से आपरेट हो रहा था। लेकिन मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस बिहार के नवादा पहुंची। खाताधारक मुजाहिदुल इस्लाम पुत्र मौहम्मद मुस्लिम निवासी लखनपुर जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश तथा बिट्टू कुमार पुत्र राजेश महतो निवासी खाण्डपुर जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से ठगी किए 51000 हजार रुपये बरामद किए हैं उन्होंने यह भी बताया कि शशांक अग्रवाल के पिता ने गूगल पर पुराने बिक रहे पेट्रोल पंप की जानकारी सर्च की थी। आरोपी नेट पर ऐसे लोगों की फिराक रहते हैं।  उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना प्रहलाद की  गिरफ्तारी ही अति शीघ्र की जाएगी खुलासा करने वाली टीम में गोंडा थाना प्रभारी विनोद कुमार फर्त्याल उपनिरीक्षक जगत शाही कांस्टेबल अवधेश कुमार कुलदीप सिंह गिरीश कांडपाल कैलाश तोमकयाल चंदन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *