Share This Story !

जसपुर। 5 फरवरी 2022 चुनावी सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी अपनी तरफ रिझाने का प्रयत्न करते हुए बड़े-बड़े वादे के साथ चुनाव मैदान में अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। तो वही आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में जोर-शोर के साथ कड़ी मेहनत कर दिन प्रतिदिन मजबूत होती नजर आ रही है।आए दिन हो रही अलग-अलग ग्राम सभाओं तथा नगर में अफजलगढ़ रोड स्थित पुराने पिक्चर होल के पीछे अबू बकर मस्जिद के पास हुए नुक्कड़ सभा में तथा ग्राम पंचायत कुंडा में हुई जनसभाओं में जिस प्रकार से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं।

उससे साफ प्रतीत हो रहा है की आम आदमी पार्टी की सीधी टक्कर भाजपा से है। चुनाव जीतने को लेकर जहां भाजपा के बड़े नेता जसपुर के कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं। तो वही आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के बस बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की पत्नी मरियम अमानतुल्लाह खान जसपुर में ही डेरा डाले हुए हैं वह जब नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करती हैं तो नुक्कड़ सभाओं में एक अलग ही क्रांति का उदय नजर आता है।

श्रीमती मरियम के संबोधन को सुनने को लेकर क्षेत्रीय जनता बड़ी उत्सुकता के साथ शांतिपूर्वक तरीके से सुनती है श्रीमती मरियम के संबोधन को सुनकर जनता पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है जिसका नतीजा यह है कि क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन ग्राम सभा कुंडा में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीमती मरियम के संबोधन ओं को सुना उनके संबोधन ओं को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे ग्राम पंचायत कुंडा आम आदमी पार्टी में हो गई हो।

इस दौरान करीब डेढ़ सौ लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो वही श्रीमती मरियम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के दलबदल विधायक इस समय जसपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं एक विधायक ने 15 वर्ष राज किया और दूसरे विधायक ने 5 वर्ष राज किया एक कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। तो दूसरे भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता को सबक सिखाना होगा जिन्होंने विधायक रहते क्षेत्र की जनता का विकास नहीं किया उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मैदान में आते ही दोनों विधायक जसपुर की जनता से स्टेडियम की स्थापना रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना भोगपुर डैम को राजस्व का दर्जा जैसे बड़े बड़े वादे कर रहे हैं मैं पूछना चाहती हूं उनसे कि जब वह 15 वर्ष विधायक रहे दूसरे 5 वर्ष विधायक रहे उन्होंने उस समय यह विकास क्यों नहीं कराया।

उन्होंने कहा कि अगर यह विकास कराते तो आज जसपुर नगर नहीं कहलाता बल्कि महानगर हो जाता उन्होंने कहा जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी को झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर विजई कराएं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।

स्टेडियम की स्थापना, रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना, भोगपुर डैम को राजस्व का दर्जा,के साथ ही सिडकुल की स्थापना शुगर मिल का जीर्णोद्धार कराएंगे जिससे कि क्षेत्र की जनता को रोजगार मिल सके और बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम, एवं कूड़ा निदान के लिए कूड़ा घर की व्यवस्था करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वादे जनता जानती है कि हवा हवाई रहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो वादे करती है।

उन वादों को पूरा करती है उसका सीधा उदाहरण दिल्ली है। उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी संख्या में यहां लोग बैठे हैं। उनकी किसी ना किसी की रिश्तेदारी दिल्ली में जरूर होगी वह अपने रिश्तेदारों से पूछ लें मशवरा करले कि हम आम आदमी पार्टी को वोट दे या ना दे। अगर दिल्ली में स्थित आपका रिश्तेदार कहे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों से किए वादे पूरे किए हैं।

तो आप आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू के निशान के सामने वाला बटन दबाकर डॉक्टर यूनुस चौधरी को भारी मतों से जिताना। हम आपसे वादा करते हैं कि जो वादे उत्तराखंड देव भूमि की जनता से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने किए हैं।

वह वादे हम पूरे करके दिखाएंगे कार्यक्रम के बाद उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह, सरदार अजीत पाल, सरदार जसवीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह ,सरदार गुरुदयाल सिंह, सरदार गम्मन सिंह, सरदार प्रभु सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, ग्राम प्रधान मोहित कुमार, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, ग्राम प्रधान रफी अहमद, ग्राम प्रधान इरशाद हुसैन, ग्राम प्रधान जोगिंदर, ग्राम प्रधान मुरसलीन, ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी, ग्राम प्रधान राजा इकराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य दानिश चौधरी, आशीष कुमार, आसिफ चौधरी मौलाना राशिद हुसैन सलीम अहमद मोहम्मद असलम मोहम्मद आलम, उप प्रधान बिट्टू ,मोहम्मद यामीन, जबावत हुसैन, मोहम्मद रफीक मोहम्मद सोहेब साबिर हैदर अली असगर अली ब्लाक अध्यक्ष डंपी, के अलावा तमाम ग्रामीण और नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *