Share This Story !

उत्तरकाशी 5 जून 2022 उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर स्थित डमटा के पास ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से एक मिनी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई दुर्घटना में बस में सवार करीब 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम एवं राहगीरों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला जिसमें 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोगों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में 28 यात्री सवार थे। बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं प्रधानमंत्री ने ही दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा दिए जाने तथा घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है। उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है इस दौरान उन्होंने मृतकों को मध्य प्रदेश तक ले जाने की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा करते हुए मृतकों के परिजनों घायलों के परिजनों को हर संभव मदद दिए जाने की घोषणा की है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले 28 लोग एक बस में सवार होकर यमुनोत्री की ओर जा रहे थे। इस दौरान डामटा के पास ये बस खाई में गिरी। हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा 6 अन्य लोगों को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कि मिनी बस में कितने लोग सवार थे, उसकी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन 22 लोगों के सवार होने की संभावना है। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों का कहना कि अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हैं, उनके उपचार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी उत्तरकाशी अपर्णा यदुवंशी ने कहा कि 22 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 6 घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *