Share This Story !

नानकमत्ता। 15 सितंबर 2022 तीन दिवसीय संकुल एवं न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता 2022- 23 प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत न्याय पंचायत नानकमत्ता की गुरु नानक अकैडमी नानकमत्ता के खेल मैदान में शुरू हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सरदार प्रेम सिंह टूर्ना एवं पूर्व चिकित्सक लखविंदर सिंह, संकुल समन्वयक जसोद मेहता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।

नगर पंचायत अध्यक्ष सरदार प्रेम सिंह टूर्ना ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि खेल से ही विद्यार्थी का मानसिक शारीरिक विकास होता है। संकुल समन्वयक जसोद मेहता‌ ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल बहुत जरूरी है क्योंकि खेलने से अनुशासनात्मक संस्कार आते हैं। दयाशंकर शर्मा व सूरज सक्सेना ने भी सयुक्त रूप से कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलों में हार या जीत को अहमियत नहीं देनी चाहिए। खेलों के बल पर एकता एवं भाईचारे का विकास होता है।

संकुल समन्वयक जसोद मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन कई मुकाबले खेले गए जिसमें  अंडर 14 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिमझिम प्रथम, गुंजन राणा द्वितीय, कमलजीत कौर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में कल्पना जोशी प्रथम, अंशिका द्वितीय, सिमरन तृतीय स्थान व 600 मीटर दौड़ में अर्पिता राणा प्रथम, आरती द्वितीय, साधना तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद में माही ने प्रथम, गुंजन राणा ने द्वितीय, अर्पिता राणा ने तृतीय स्थान और ऊंची कूद में रीना कौर ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय, मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4×100 बालिका रिले दौड़ में केजीएम विद्यालय प्रथम, उ. प्रा. विद्यालय धुसरा ने द्वितीय, उ. प्रा. विद्यालय डियोढी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अल्फिशा ने प्रथम, अमनदीप कौर ने द्वितीय, सिमरन कौर ने तृतीय तथा गोला फेंक में मेहरीन ने प्रथम साधना ने द्वितीय, गुरशरण कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग कबड्डी मैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में प्रथम, उ. प्रा. विद्यालय धुसरा ने द्वितीय और खो-खो प्रतियोगिता में केजीएम कॉन्वेंट विद्यालय में प्रथम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन खिलानंद अटवाल, खेल समन्वयक रमाकांत आचार्य व किशोर सिंह डांगी ने किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में निमाई चंद मांजी, हिमाचल, आशीष कुमार, शिव कुमार सिंह राणा, श्रीमती सीमा, कंचन, श्रीमती श्वेता भट्ट, श्रीमती नीरज रानी, श्रीमती वंदना भारती, वीरेंद्र सिंह, किशोर सिंह राणा सहित सभी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *