Share This Story !

जसपुर। 3 फरवरी 2022 जहां सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करें अपने अपने पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रही हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक जनता के बीच पहुंचकर जहां जनसंपर्क कर रहे हैं। तो वही नुक्कड़ सभाओं के माध्यम जनता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। जातीय समीकरणो के अनुसार दिल्ली से स्टार प्रचारक जनता के बीच पहुंच रहे हैं। और आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

पार्टी के द्वारा स्टार प्रचारकों के संबोधन से कहीं ना कहीं जनता पर उनका गहरा प्रभाव पड़ रहा है और क्षेत्रीय जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहा है जिससे आम आदमी पार्टी और भी मजबूत होती नजर आ रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि सभी राजनीतिक दलों की टक्कर आम आदमी पार्टी से ही हो रही है बता दें कि आम आदमी पार्टी के ग्राम आसपुर में स्थित नुक्कड़ सभा में दिल्ली की विधायक एवं पूर्व मंत्री राखी बिरला पहुंची जहां पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान श्रीमती राखी बिरला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति जिस प्रकार से जनता उनके संबोधन को सुनने के लिए इतनी भीषण ठंड में उन्हें सुनने के लिए आई उसके लिए वह उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आभास हो रहा है की जनता पूरे परिवर्तन के मूड में है उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास ना करने के आरोप लगाए प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई और शिक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था बद से बदतर है उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने भी कहा था कि महिलाएं शिक्षित और दीक्षित होंगी तभी देश का विकास और उन्नति होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने उत्तराखंड की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई थी और अब उत्तराखंड देव भूमि की महिलाएं उत्तराखंड के नवनिर्माण में भी अहम भूमिका निभाएंगी उन्होंने महिलाओं एवं क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी के ऊपर विश्वास करके अपना अमूल्य वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर विजई कराएं हम आपको विश्वास दिलाते हैं। आपको निर्णय पर गर्व होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे वह वादे पूरे किए हैं और उत्तराखंड की जनता से जो आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया है।

वह वादा भी सरकार बनने के बाद पूरे किए जाएंगे महिलाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा 18 वर्ष से ऊपर की आयु की हर महिला को वह परिवार में एक महिला हो या पांच हो सभी को एक ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे क्योंकि महिलाएं अपने घर का बजट महंगाई के चलते महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाए जाने एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास हो इसके लिए तथा उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी के पक्ष में आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विजय दिलाए जाने की जनता से अपील की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह, पवार रेस्टोरेंट स्वामी अजीत पाल, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, गमन सिंह, सरदार प्रभु सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, दानिश चौधरी एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद, फखरुद्दीन, मोहित कुमार, जाहिद हुसैन, तस्लीम अहमद ,मोहम्मद रफी ,इरशाद हुसैन, जोगिंदर सिंह ,मुरसलीन, सरफराज, राजा इकराम, नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ,अनुसूचित जाति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार, शादाब कमाल, के अलावा तमाम महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

2 thoughts on “देवभूमि की महिलाएं करेगी जसपुर और उत्तराखंड का नव निर्माण : राखी बिरला”
  1. So beautiful
    लगेगी झाड़ू उडनेगी धुल ना रहेगा पुंजा ना रहेगा फुल
    Aam aadmi party jindabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *