Share This Story !

हल्द्वानी 6 जनवरी 2023 पुलिस ने 2 शातिर डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि लंबे समय से वांछित अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही थी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर डेढ़ लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि

इनामी बदमाश रियाजुद्दीन एक लाख का फरार इनामी बदमाश था। जबकि दूसरा रमन कपूर किसके ऊपर 50 हजार का इनाम था। पुलिस ने दोनों को मुखबिर खास की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि 50 हजार का फरार इनामी बदमाश रमन कपूर कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वामी पर फायरिंग किए जाने के मामले में फरार चल रहा था। जबकि दूसरा अपराधी 1 लाख का इनामी बदमाश घोड़ासहन गैंग का सदस्य है जिसे पुलिस ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जो कई सालों से उत्तराखंड पुलिस को चकमा दे रहा था। इस शातिर अपराधी ने 2018 में अपने साथियों के साथ मोबाइल शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *