Share This Story !

रूद्रपुर, 19 अक्टूबर 2023 जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल, रूद्रपुर के प्रांगण में सुबह प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय परिवार ने स्कूल के जु–जित्सू खिलाड़ियों द्वारा जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के तत्त्वावधान में जी.डी. गोएनका पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में अयोजित हुई जिला स्तरीय इंटर स्कूल जु–जित्सू चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीतकर ओवरऑल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया।

खिलाडियों की उपलब्धि पर विद्यालय के चैयरमैन गुरनाम सिंह चावला, वाइस चेयरमैन सतनाम सिंह चावला, प्रिंसिपल ए.जे. बटसर, वाइस प्रिंसिपल साधना बटसर, एचओडी रघु रावत ने सभी खिलाड़ियों एवं विद्यालय के कराटे कोच सिहान ऋषि पाल भारती सहित विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही चेयरमैन सतनाम चावला ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। और कहा कि हमारे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ रूद्रपुर व जनपद को गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। हमारी कोशिश है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके और आने वाले भविष्य में स्कूल के विद्यार्थी अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

प्रधानाचार्य ए.जे. बटसर ने कहा कि विद्यालय के जु–जित्सू कोच ऋषि पाल भारती के दिशा निर्देशन प्रशिक्षण ले रहे छात्र निरंतर जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। जानकारी देते हुए एचओडी रघु रावत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जनपद के 30 विद्यालयों से 204 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के जुजित्सू खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन का प्रतियोगिता में तृतीय श्रेणी प्राप्त की। प्रतियोगिता में सहजप्रीत कौर, जसगुन कौर, अनन्या आर्य, दक्ष मेवाड़ा ने स्वर्ण पदक। गौरव दास, आरुष बनियाल, सेहजप्रीत कौर, इनाया अली, बानी कोर ने रजत पदक, योआना भारद्वाज, तेजस ध्यानी, अनन्या चतुर्वेदी, आफिया अली, अंशारा अली, गुरुराज सिंह ने कांस्य पदक जीते।इस अवसर पर खेल शिक्षक मनोज अरोरा, अमन प्रसाद, कॉर्डिनेटर हेमलता मेर, शंकर सिंह अधिकारी, हरीश, विपुल, योगेश सहित अन्य विद्यालय स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *